Saturday, November 14, 2009
महाराष्ट्र नव निर्माण के निदर्लीय विधायक दुवारा समाज वादी पार्टी के विधायक को इसलिये विधान सभा में मनसे के विधायक ने समजवादी पार्टी के नेता पर हाथ उठाया क्योकि वह हिन्दी में शपथ ले रहे थे भारत में क्षेत्रवाद एक भयंकर समस्या बनती जा रही है एक तरफ हम हिन्दी की बात करते है दूसरी तरफ भारत में ही हिन्दी का अपमान हो रहा है देश बहुत जगहों से टूटता दिख रहा है कभी धर्म के नाम पर कभी जाती के नाम पर टूटता दिख रहा है क्षेत्रवाद के नाम पर यह देश द्रोही लोक तंत्र को समाप्त करने वाले कभी बिहारियों को ,बिहार के लोगो को मारते है मानसिक अत्याचार करते है क्या यह बिहार के लोग शहरों में रिक्शा चलाते है क्या यह रिक्शा चलाये मजदूरी करे यह नही करेगे क्योकि इनके पेट भरे हु है आवश्कता है राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी का जन्तर पढ़े -----तब यह भारत की विभिन्नता में एकता को समझ पायेगे क्यो की भारत महान है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment