शिवसेना और मनसे द्वारा मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क परीक्षा में क्षेत्रवाद की बात करना देश में अशांति फैलाना है कोई भी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान कर्मचारियों की भर्ती उसकी योगिता से करता है क्या अन्य राज्य में होने वाली परीक्षायों में कौन रोक रहा है अगर हर स्टेट की पार्टी क्षेत्रवाद की बात करेगीं तो भारत टूट जायेगा भारत सरकार को चाहिए की ऐसी राजनीतिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगाये महाराट्र की जनता से मेरी अपील है की ऐसी राजनीतिक पार्टियों को सहयोग प्रदान न करे ,सोचने वाली बात है जो देश की एकता और अखंडता को नही समझता वह क्या महाराष्ट्र के वीरो के विचारो को समझेगा क्योकि देश वृहत विचारो से चलता है छोटी मानसिकता से नही /
No comments:
Post a Comment