Monday, November 16, 2009

सचिन के खिलाफ बालठाकरे का बयान बिल्कुल देश को तोड़ने वाला है सचिन अगर यह कह रहे हैं के मै महाराष्ट्री होने के साथ एक भारतीय हूँ तो क्या गलत कहा ,१६-११-२००९ सामना न्यूज़ पेपर के माध्यम से मुंबई की बढती आबादी ,भुखमरी , महानगर में फैलती बीमारियों के लिए बहार से रोजगार प्राप्त करने आए लोगो को बदनाम करना , क्षेत्रवाद फैलाना , मुंबई को १०५ लोगो का बलिदान तो सही है लेकिन १०५ लोगों की आत्मा बालठाकरे जैसे लोगो से दुखी होगी / क्योकि महाराट्र के लोगो ने भारत को जोड़ना चाह है तोड़ना नही / क्षेत्रवाद नेता अपने स्वार्थ के लिए राजनीतिक जगह पाने के लिए -क्षेत्रवाद को ढोंग कर रहे है -हिंदुस्तान एक है इसे तोड़ने वोलो तो सज़ा मिलने चाहिए -महाराष्ट्र ले लोगो से अपील है -क्षेत्रवादी तत्वों को समाप्त करे , क्यो की जो देश का नही वह अपने राज्ये का नही हो सकता /

No comments:

Post a Comment