Friday, December 4, 2009

दुनिया के अजब लोग

मन्दिर मस्जिद की लड़ाई क्या इससे दुनिया चलाने वाला खुश होगा , यह मात्र भ्रम है / भगवन मर्याद पुरुषोतम श्री राम चंदर जी को कितना दुःख हुआ होगा जब बाबरी मस्जिद तोड़ दी गई होगी / भगवान् राम चंदर त्याग की मूर्ति थे / न की आज के भ्रष्टाचारी लोगो की तरह / लोगो भगवान् को भी नही छोड़ा , पूरा भारत वर्ष ही भगवान् राम का है / धर्म के नाम पर ,जाती के नाम पर ,और आज कल क्षेत्र के नाम नेता लोग राजनीती कर रहे है/ लोगो को समझना चाहिए / यह मानवता के दुश्मन है /

2 comments: