Thursday, December 17, 2009
राज्यों का बटवारा किस लिए
कुछ लोग कह रहे है की छोटा राज्य विकास जल्दी करता है / इसके लिए लोग हरियाणा और पंजाब ,हिमाचल प्रदेश की तुलना कर रहे है / कुछ पार्टियों की चाल यह है की वह धर्म जाति, क्षेत्र ,भारत की संस्कृति को तोड़ना चाहते है / एक सरकार सत्ता में आते ही अपने जाति के साथ हो कर काम करने लगती है आखिर यह क्या है /विदर्भ को राज्य बनायेगे तभी विकास होगा / प्रसाशनिक कर्तव् भी होता है / सभी लोगो को स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल , कोर्ट यह तक की हाई कोर्ट , सुप्रीम कोर्ट , घर के पास ही चाहिए / राज्य का बटवार ऐसे ही होता रहा तो जिला स्तर पर राज्य भी बनाने की बात होने लगेगी /जहाँ जाति का बहुमत हो वह अपना राज्य बनाने की बात करेगा / जब भारत आज़ाद हुआ तब राज्यों का गठन हुआ , तो उस समय एक राज्य और बनाने की बात हुई थी , जो की पश्चिम बंगाल और आसाम के पास है -कूच विहार क्या उसे अभी तक राज्य बनाया गया है / इस की भी अपनी अलग संस्कृति है /
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment