Sunday, January 17, 2010

पूंजीवाद क्या है ?

अक्सर लोग पूंजीकरण का विरोध करते है / मै तो खास तौर पर विरोध करता हूँ /हमारे देश मै पूंजीकरण फैला है /प्रश्न भी उठता है आखिर कौन पूंजी नहीं चाहता / क्या मै धनवान नहीं बनाना चाहता /क्या मुझे शौख नहीं कि मै अच्छा खाना खाऊ ,पहनू, सवारी करू /अच्छे स्कूल में शिक्षा पाने की भी इच्छा थी खैर इस जन्म में तो पूरी नहीं हुई /फिर प्रश्न उठता है कि अच्छे स्कूल मै शिक्षा लेने कि इच्छा क्यों हुई क्या हमारे सरकारी स्कूल कि शिक्षा निति ,ढंग , शिक्षको का व्यवहार क्या अच्छा नहीं है / बिलकुल जब मै स्कूल में पड़ता था तब तो यही हाल था / और अब भी यही हाल जरूर होगा / तभी तो पूंजी प्राप्त लोग,प्राइवेट स्कूल मै अपने बच्चे को शिक्षा दिलवाना चाहते है / पूंजीकरण से लोगो को रोजगार मिला है / यह भी सही है /और तो और भारत में काफी बदलाव आया है /फिर प्रश्न उठता है ? काफी बदलाव में क्या बदला है ?क्या हम मानसिक तौर पर नहीं बदले है ? बिलकुल हम मानसिक तौर पर भी बदले है / जभी तो दाल भात बोलने में शर्म आती है / .............,.,.....

1 comment:

  1. अच्छा है , लिखते रहिये । मैं फिर पढूंगा.

    ReplyDelete